ताजासमाचार

नयागांव चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत, 35 गोवंश तस्करी के वाहन पार करवाने के आरोप, प्रभारी मंत्री तक पहुंचा मामला, एसपी ने दिए जांच के निर्देश

नीमच - May 19, 2023, 9:59 pm Technology

नीमच जिले के नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा के खिलाफ हिंदू जागरण मंच नीमच के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत करते हुए 35 वाहन गोवंश के नयागांव चौकी से पार करवाने के आरोप लगाए। और पूरा मामला प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के संज्ञान में आया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई होगी और पुलिस कप्तान ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए। 

हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत नीमच के द्वारा लिखित आवेदन पुलिस कप्तान अमित तोलानी के नाम दिया गया। जिसमें बताया गया कि षड्यंत्र कर नागौर राजस्थान से गोवंश को वध हेतु तस्करी करने के उद्देश्य विभिन्न वाहनों में मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की अनदेखी कर व माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर एक एक वाहन में लगभग 20 से 25 गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा था। जिन वाहनों की संख्या लगभग 35 थी इस प्रकार से उक्त सभी वाहनों में लगभग गोवंश की संख्या 800 से अधिक थी। इस प्रकार से उक्त गौ तस्करों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की। वही हिंदू जागरण मंच ने आरोप लगाए की वाहन नयागांव चौकी के प्रभारी सुमित मिश्रा व नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पास किए गए। 

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही पूरे मामले में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को भी अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले में कहा कि ऐसे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्ती से कार्रवाई होगी। साथी प्रभारी मंत्री ने पुलिस कप्तान से बात कर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश देंगे। 

इनका कहना -

शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर जांच की जा रही है। राजस्थान से कोई पॉइंट आया था,कोई तथ्य आएंगे तो कार्यवाही की जाएगी। - अमित तोलानी एसपी ।

Related Post