ताजासमाचार

अवैध कॉलोनी के मामले में जावद के बाबू का फर्जीवाड़ा, भोले-भाले किसानों और जनता को लालच देकर दे रहा अवैध कामों को अंजाम, अब जाएगा बाबू जेल

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर February 21, 2023, 10:44 am Technology

नीमच जिले के जावद में इन दिनों अवैध कॉलोनी को काटकर बाबू फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा है। भोले भाले लोगों के साथ ठगी करते हुए फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। वही भोले-भाले किसानों को लालच देकर गुमराह करता है और उनके जमीन पर फर्जीवाड़ा करते हुए अवैध रूप से कॉलोनी काटते हुए लोगों को फंसाने का काम करता है।

अभी हाल ही में आईटीआई रोड पर भी इसने एक किसान की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने का काम शुरू किया, जहां नल पेयजल लाइन से लगाकर प्लाट काट दिए गए थे जिसके बाद प्रशासन के पास खबर पहुंची तो अपर कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देशों पर मौके पर टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंचनामा बनाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

फर्जी तरीके से रजिस्ट्री, लोगों के साथ ठगी

बताते हैं कि दलाल बाबू ने जावद क्षेत्र में कई अवैध कालोनियों को अंजाम दिया है। बावल रोड से लगाकर एसडीएम कार्यालय के समीप अवैध कॉलोनी को अंजाम देते हुए फर्जीवाड़ा किया है। लोगों को झांसा देकर अवैध कॉलोनी को वैध बताता है और उनकी मेहनत की कमाई ठगने का काम करता है। एक बार जो इस बाबू के झांसे में आ जाता है वह हमेशा के लिए परेशान होता रहता है।

सस्ते दामों पर जमीन का लालच

बाबू ने अवैध कॉलोनियां काटकर करोड़ों रुपए कमा लिए हैं। लोगों को सस्ते दामों पर प्लाट देने का लालच देता है और उन्हें कहता है कि यह कॉलोनी वैध हैं जल्दी ही प्रशासन इसे स्वीकृति दे देगा। ऐसे में लोग बाबू के झांसे में आसानी से आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इसको देते हुए इसके फर्जीवाड़े में फंस जाते हैं।

आखिर किसका है संरक्षण

बताते हैं कि बाबू के अवैध कारनामों में जावद के एक नेता जी का भी खास संरक्षण है जिसके चलते नगरपालिका से लगाकर प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता और जावद का यह बाबू अब धीरे-धीरे नीमच के बाबू की तरह अवैध कामों को अंजाम दे रहा है। और जमीनों का अवैध खेल कर रहा है।

अब जाएगा बाबू जेल

बाबू के अवैध कारनामों के चिट्टे अब खुलने लगे हैं। अवैध कॉलोनी के मामले में कुछ किसानों को नोटिस भी जारी हुए हैं। उन किसानों को लालच देकर बाबू ने हीं अवैध कॉलोनी काटी और दस्तावेजों में किसानों के नाम दिखाए गए लेकिन आम जनता को सस्ते दामों में प्लॉट देने का झांसा देने का काम बाबू ने हीं किया है इसलिए अब बाबू का जेल जाना लगभग तय है। हालांकि देखना है इसके करीबी नेताजी अब इसे बचाने के लिए क्या हथकंडे अपनाते हैं।

Related Post