ताजासमाचार

सिंगोली चिकित्सालय के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

सिंगोली - शुभम चतुर्वेदी November 20, 2022, 4:09 pm Technology

नीमच जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों की 4 माह से सरकार अनदेखी कर रही है। पूरे जिले के लगभग 32 सफाई कर्मचारियों को उनका वेतन 4 माह से नहीं मिला है। शासकीय चिकित्सालय में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारी स्काट सिक्यॉरिटी सर्विसेज कंपनी के अधीन अपना कार्य कर रहे हैं। दीपावली पूर्व सीएम शिवराज का बड़ा कथन था कि सभी कर्मचारियों को त्यौहार के अवसर पर भुगतान कर दिया जाये। परन्तु उक्त कम्पनी के इंदौर रीजनल ठेकेदार रितेश वर्मा ने इनके साथ अन्याय किया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कुछ दिन पूर्व कम्पनी को लेटर भेज कर ब्लेक लिस्ट करने की बात कह कर इतिश्री कर ली ।

कई बार सफाई कर्मियों द्वारा लिखित ओर मौखिक अवगत कराने के बाद भी आज दिनांक तक जिले के समस्त चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी को 4 माह का वेतन नहीं मिला। पीड़ित सफाई कर्मचारियों ने जानकारी दी कि पूर्व में भी इस प्रकार का मामला उनके साथ हो चुका है ।

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम इंसानियत के नाते कार्य करते रहे ताकि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो, पर हमारी पीढ़ा कोई समझ नहीं रहा, हमारे भी परिवार है हम केवल हमारा हक मांग रहे है किसी से भीख नहीं मांग रहै है। सरकार ने ठेकेदारी व्यवस्था में हमारी कमर तोड़ दी हैं । कम्पनी द्वारा कर्मचारियों को कभी भी समय पर आखिर क्यों भुगतान नहीं किया जाता हैं ? जनप्रतिनिधि हमारी तरफ ध्यान क्यों नहीं देते, हम भी इस देश के नागरिक है हमारी पीड़ा भी कोई समझे ।

सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता राका भी कलेक्टर से मिले थे । कर्मचारियों ने आगे बताया कि अब हमें आश्वासन नहीं हमारा वेतन चाहिए। इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र के विधायक, एसडीएम से लेकर सीएमएचो, कलेक्टर तक को इस मामले का संज्ञान दिलाया परन्तु 4 माह बाद भी कर्मचारियों को मेहनताना नही मिला। किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने इन सफाई कर्मचारियों की पीढ़ा को नही समझा। जहाँ देश - प्रदेश मे दीवाली की धूम थी वहीं जिले के साथ ही सिंगोली शासकीय चिकित्सालयो में चिकित्सालय के सफाई कर्मचारीयो के घरों में दीवाली सुनी रही जो अभी तक सुनी ही हैं। 

Related Post