ताजासमाचार

अवैध शराब के खिलाफ मनासा पुलिस की कार्यवाही, दबिश के दौरान हजारो लीटर लहान नष्ट, तीन मामले दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

मनासा - मनीष जोलनिया  May 5, 2022, 4:22 pm Technology

नीमच जिले के मनासा पुलिस ने अवैध शराब खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए हजारो लीटर लहान नष्ट किया और तीन मामले दर्ज किये गए। 

पुलिस अधिक्षक नीमच सूरजकुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब मे  अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये है। जिसके पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एस एस कनेश व एस डी ओ पी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे आज अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु हाडी पिपल्या बाछडा डेरे मे दबिश दी गई। जिसमे गांव के नदी किनारे भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाने के काम आने वाली लहान और उपकरण मिले।जिनको पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ठ किया गया और गांव मे दबिश देकर के तीन प्रकऱण दर्ज कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अँतर्गत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही कार्यवाही के दौरान बडी मात्रा मे नदी किनारे मिला करीब 5000 लीटर लहान, भट्टी  व शराब बनाने के उपकरणो को नश्ट किया गया है। 

आरोपी सीमाबाई पति बना बाछडा जाति बाछडा उम्र 33 वर्ष नि हाडी पिपल्या से 3 लीटर कच्ची शराब , संतु पति अनील बाछडा उम्र 43 वर्ष नि पिपल्या हाडी से 4 लीटर और , सोनु पति बबलु बाछडा उम्र 38 वर्ष नि हाडी पिपल्या से 3 लीटर कच्ची शराब कुल 10 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

महत्वपुर्ण योगदान –

उक्त कार्यवाही मे उनि फतेह सिंह आंजना , उनि आजाद मोहम्मद खान ,उनि धनजित सिहं डामोर , सउनि , भोपाल सिंह , सउनि महेश गिरोठिया  , सउनि दुर्गाशंकर तिवारी, सउनि दिवान सिहं चौहान ,  सउनि आनंद निषाद , प्रआर राजकुमार , प्रआर जितेन्द्र राडोदिया. प्रआर प्रदीप तिवारी, प्रआर राहुल देव , आर अनील धनगर ,  आर अनील धाकड , आर अनील असवार , आर नानालाल डामोर , आर देवेन्द्र गुर्जर , आर धर्मेन्द्र सोनगरा , महिला आर प्रियंका , महिला आर प्रिया , सैनिक मोहन सिंह , सौनिक कारुलाल , सौनिक विष्णु का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post