ताजासमाचार

Big Breaking - ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, मनासा पुलिस को मिली सफलता

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर April 6, 2022, 6:31 pm Technology

नीमच जिले के मनासा में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज के विवेचना की गई। जिसमें दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई।

चोरी करने वाले व्यक्तियों की पहचान सुरेश पिता जगदीश बावरी (23) नि जालीनेर थाना मनासा, श्यामा बाई पिता उदयराम बावरी (41) नि. इंद्रा कालोनी नयागांव और मीरा बाई पति विनोद बावरी (22) नि. धामनिया रोड केसुंदा के रूप में हुई। जिन्हें दिनांक 5 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर घटना में चोरी की गई मश्रुका सोने की एक जोड़ी झुमकी कान की जब्त की है। घटना में उपयोग होने वाली बाइक भी जब्त की गई है।

थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि बीती दिनांक 26 अप्रैल 2022 को स्वर्णिम पिता महेन्द्र सोनी (26) नि. घाटी मोहल्ला मनासा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी चोपडगट्टा स्थित राधिका ज्वेलर्स दुकान पर दिनांक 25 अप्रैल 2022 को दिन में ढाई बजे एक व्यक्ति और दो महिलाएं बिना नंबर की बाइक से आए और आभुषण खरीदने के बहाने एक जोड़ी झुमकी सोने कीमत 35 हजार रुपए की चोरी कर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त चोरी में सीसीटीवी फुटेज के कारण ही यह चोरी ट्रेस की जा सकी। सीसीटीवी फुटेज के कारण ही मनासा मे शगुन गार्डन शादी समारोह से हुई करीब 40 लाख रुपये की चोरी में भी बदमाशों का पता लगाकर जो सोने और डायमंड के आभूषण चोरी किए गए थे, उनकी को जब्त करने में सफलता मिली। नीमच पुलिस सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानदारों से अपनी दुकानों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी केमरे लगाने की अपील करता है। जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर उसमे पुलिस को जानकारी मिल सके और बदमाशों का पता लगाया जा सके ।

Related Post