ताजासमाचार

प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर, किसानों के कुए से पानी के लिए नमूने, नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री से परेशान ग्रामीण

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 23, 2022, 10:43 pm Technology

नीमच। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दुरी पर हाईवे पर स्थित नाकोड़ा लुब्रीक्रेंट फैक्ट्री के खिलाफ शिकायत को लेकर बुधवार को तहसीलदार अजय हिंगे के साथ प्रशासनिक अमला मोके पर पंहुचा और किसानो के कुए से पानी के नमूने लिए, जिन्हे जाँच के लिए भेजा जायेगा और जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

गोरतलब है की नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री से परेशान ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा भी किया था और कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए फैक्ट्री को बंद करने की मांग की और बताया की फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पदार्थ की वजह से कुओ का पानी दूषित हो रहा है, कुओं के पानी में ऑयल और बायो डीजल की मिलावट हो गई, जिससे ग्रामीणों की फसल ख़राब हो रही, वही ग्रामीण पानी तक पी नहीं सकते। 

किसानो ने बुधवार को मोके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले को कुए के पानी में आग लगाकर दिखाई और बताया की ऐसे में कैसे किसान खेती करे। वही प्रशासन को लेकर ग्रामीणों का कहना है की प्रशासन ग्रामीणों के साथ न्याय करे नहीं तो ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा। 

ग्रमीणो और किसानो ने नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री से हो रही परेशानी को लेकर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को भी आवेदन दिया है और खेतो में महिलाए काम करती है और फैक्ट्री मालिक द्वारा कैमरे लगाए गए जिसकी भी केंट पुलिस को शिकायत की गई।    

Related Post