नीमच। मनासा थाना क्षेत्र से गोरीलाल नामक व्यक्ति के अपहरण के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से वाहन भी जप्त किया गया। वही आरोपियों को आज मनासा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21.03.2022 को फरियादी छगनलाल पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 42 साल निवासी उचेड ने थाना मनासा पर रिपोर्ट किया कि मेरे भतीजे शैतान पिता गोरीलाल की शादी आज से 4 साल पहले गीता पिता मुरलीधर गौढ निवासी नया मील खडावदा जिला मंदसोर के साथ हुई थी, जो आणा लेना शेष था मेरा भतिजा शैतान पिछले दो साल से लगातार आणा लाने की कोशिश की लेकिन मुरलीधर उसकी लडकी को नही भेज रहा था। आज दिन मे करीब 1 बजे मै श्यामलाल पिता सोजी कच्छावा के खेत पर लुना चिरना का काम कर रहा था मेरे बडे भाई गोरीलाल मो.सा. से घर जा रहे थे तभी उचेड तरफ से सफेद रंग की बिना नंबर की स्कार्पियो जेसी गाडी आई, जिसने मेरे भाई की मो.सा. के आगे गाडी खडी कर मेरे भाई गौरीलाल को जबरन गाडी मे बैठा लिया, मेने देखा तो मेरे बडे भाई को इन्दरसिह पिता गोरी लाल बंजारा ,मदन पिता कन्हैयालाल गौढ ,मुरलीधर पिता गब्बा गौढ तीनो निवासी नया मील थाना गरोठ व उनके साथी जिनके नाम नही जानता हु, जबरन मारपीट करते हुये मेरे भाई को गाडी मे बैठाकर अपहरण कर ले गये है।
रिपोर्ट पर अपराध क्रं 151/2022 धारा 365,323,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी श्रवण पिता इंदर सिंह गौढ उम्र 22 साल नि. खडावदा , मुकेश पिता शिवलाल बंजारा उम्र 20साल नि. सदर, विक्रम पिता मुरली बंजारा उम्र 27 साल नि. सदर, मुकेश पिता सूरजमल बंजारा उम्र 20 साल नि. सदर ,अजय पिता इंदर सिंह गौढ उम्र 19 साल नि. सदर, बालाशंकर पिता रामेश्वर धाकड उम्र 36 साल नि. छोटी देथली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा आरोपीयो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन टीयुवी क्र एमपी 14 सीसी 3963 को जप्त किया गया और आरोपीयो के कब्जे से अपहृत गोरीलाल बंजारा को मुक्त कराया गया है।
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में जिला मंदसौर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।