ताजासमाचार

साठ लाख की लागत से बनने वाली पुलिया का विधायक ने किया भूमिपूजन, जल्द मिलेगी क्षेत्रवासियो को समस्या से राहत, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 9, 2022, 10:32 pm Technology

नीमच का चहुमुखी विकास श्रंखला बद्ध तरीके से अनवरत जारी है इसी कड़ी में अंबेडकर नगर स्थित जयसिंह पुरा, सोनियाना राबड़िया सहित अनेक गांव व राजस्थान आने जाने वाले राहगीरों के आवक जावक हेतु पुलिया जो काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी इसके निर्माण हेतु रहवासी मांग कर रहे थे! जिसको देखते हुए आज क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार व अतिथियों की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि,नीमच में जगह-जगह अनेक विकास के कार्य हो रहे हैं यह जो पुलिया बनेगी वह सेतु का कार्य करेगी 60 लाख की लागत से बनने वाली या पुलिया जब तैयार हो जाएगी तो आने जाने वालों को बड़ी राहत मिल सकेगी! भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के भाव को लेकर काम करती है, कोरोना काल में राहत देने का कार्य किया! 

मोदी जी द्वारा दिये सफाई के संदेश का पालन करते हुए हमने नगर पालिका के माध्यम से हमने बड़ा काम किया है जिसका असर पूरे नगर में हुआ है इंदौर लगातार पांच बार देश में अव्वल आया है जीरन को स्वच्छता के क्षेत्र में 25 लाख का पुरस्कार मिला है नीमच और यहां की जनता भी अगर प्रयास करेगी तो हम नंबर वन बन सकेंगे । किसी जमाने में यह नदिया साफ थी आज यह गंदी हो गई है! मैंने हमारी नदियों को भी साफ करने का स्वप्न देखा है। जिसे पूरा करने के लिए 3.50 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर नगरपालिका के माध्यम से नगरीय प्रशासन मंत्री को पहुंचाने का कार्य किया है! आपने पंच से लेकर सरपंच और विधायक सांसद तक भारतीय जनता पार्टी के बनाएं! जिससे यहां का चहुंमुखी विकास हो सका! हम यही चाहते हैं कि नीमच का सर्वांगीण विकास हो! कांग्रेस काल में चारों ओर सड़कों पर धूल उड़ा करती थी हमने गली-गली में सीसी रोड व डामरीकरण सड़कें बनाकर पुल पुलियाओं का निर्माण कर इससे मुक्ति दिलवाई, घर घर पानी पहुंचाने का कार्य किया! हमने शहर के अनेक मुक्तिधाम व कब्रिस्तान का उन्नयन किया है।

राजमाता जिला चिकित्सालय में मुफ्त इलाज हो रहा है प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। टीवी,कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी मुफ्त किया जा रहा है बच्चों के लिए आईसीयू बने हैं सीटी स्कैन ब्लड सेपरेटर यूनिट आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई है किसी भी गरीब की थाली खाली ना रहे इसकी व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के माध्यम से की गई है।

कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, वीरेंद्र पाटीदार द्वारा भी संबोधित किया एवं भाजपा सरकार व विधायक श्री परिहार द्वारा किए जा रहे जन हितेषी विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ सीपी राय, वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा, शुभम शर्मा, अशोक जोशी, रोशन वर्मा, शेखर सेन, रमेश राठौर, हितेश नामदेव, मनोज माहेश्वरी, जीशान कुरेशी, शकील भाई, सकूर भाई, रईस भाई, लोकेश चांगल, गजेंद्र शर्मा, हरलाल चोधरी, कृष्ना लोक्स, दुर्गेश शर्मा, राधेश्याम, देवचंद जाटव, सतीश हांस, शैलू गर्ग, मनीष कौशल, मिश्रीलाल रियार, वीरेंद्र जायसवाल, छाया जायसवाल, आसिफ खान, मुरली कुंगर, अनुराग बंसल, अमजद पठान, राजेश कसेरा, रोशन वर्मा, आदि रहे उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना आभार मुकेश सिसोदिया द्वारा माना । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई।

Related Post