ताजासमाचार

सान्ता क्लॉज पहुंचे आंगनवाड़ी केंद्र, बच्चो के साथ खुशियों से मनाया ऐसे क्रिसमस दिवस, चाइल्डलाईन टीम ने किया 1098 को लेकर जागरूकता आयोजन, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 25, 2021, 6:14 pm Technology

देश के अन्तर्गत बच्चों के साथ दिन-प्रतिदिन अपराध की घटनायें हो रही है, वहीं चाइल्डलाईन बच्चों की मदद के लिये निरन्तर कार्यरत है। माह दिसम्बर के अन्तर्गत चाइल्डलाईन द्वारा ग्राम बिसलवास कलां के अन्तर्गत डोर टू डोर सर्वे, स्मॉल ग्रुप कार्यक्रम एवं 1098 जागरूकता आदि प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। 

क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य में चाइल्डलाईन द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रं 2 प्राथमिक चिकित्सालय के पास ग्राम बिसलवासकलां के अन्तर्गत बच्चों के साथ केक काटकर ग्रुप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता अवस्थी द्वारा किया गया एवं काउन्सलर रंजना अहीर द्वारा चाइल्डलाईन 1098 की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई! साथ ही बच्चों के साथ होने वाले जघन्य अपराधों (यौन शोषण) की जानकारी दी गई। बच्चों के साथ होने वाले गंभीर अपराधों को सुनकर ग्रामीणजन अपने आंसुओं को नही रोक पाये और ग्रामीणजनों की आंखे छलक गई। इस प्रकार चाइल्डलाईन 1098 का कॉल सीधे हेड ऑफिस मुम्बई जाता है और किस प्रकार कॉलर, हेड ऑफिस एवं चाइल्डलाईन नीमच कनेक्ट होते है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के अन्तर्गत डांस प्रतियोगिता, कविता, कहानी प्रतियोगिता, लंगड़ी दौड़ एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के आयोजन किये गये। डांस प्रतियोगिता में प्रथम कल्पना पिता गोविन्द, द्वितीय योगिता पिता नन्दकिशोर एवं तृतीय कविता पिता श्यामजी, ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम तुषार पिता राजेन्द्र, द्वितीय नीरज पिता कमल एवं तृतीय आशीष पिता मनीष, लंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता के अन्तर्गत लड़कों में प्रथम मोहित पिता महेश, द्वितीय पियुष पिता मोहन एवं लड़कियों में प्रथम सपना पिता गणेश, द्वितीय आरती पिता नारायण, कविता प्रतियोगिता में प्रथम चार बच्चे छवि पिता सुनील, वर्षा पिता गणपत, धर्मेन्द्र पिता रमेश, आदित्य पिता मधुसूदन की मुख्य भूमिका रही। 

विजेता बच्चों को सान्ता क्लॉज व मुख्य अतिथिगण द्वारा प्रथम को मेडम, द्वितीय को कम्पास बॉक्स व तृतीय को पेन्सिल सेट व स्केच पेन से पुरस्कृत किया गया एवं विजेता बच्चों द्वारा केक काटकर क्रिसमस दिवस मनाया गया।  

डोर टू डोर सर्वे के दौरान चाइल्डलाईन टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि तीन बच्चों को कॉपी किताब आदि शिक्षण सामग्री नही होने से बच्चे स्कूल नही जा रहे है। सान्ता क्लॉज ने अपने जादुई झोले से कॉपी, किताब आदि शिक्षण सामग्री दी गई। शिक्षण सामग्री प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे खिल गये एवं बच्चों द्वारा वचन दिया गया कि अब हम निरन्तर स्कूल जायेंगे। नशा मुक्ति केन्द्र से मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी द्वारा बच्चों को नशा नही करने की समझाईश दी गई एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों के अन्तर्गत एक बच्चा जो कि बीड़ी का सेवन करता है, उसको तिवारी जी द्वारा बीड़ी के कारण होने वाली बीमारीयों से अवगत कराया गया। बीमारीयों की जानकारी प्राप्त होते ही बच्चे द्वारा वचन दिया गया कि अब भविष्य में कभी भी बीड़ी का सेवन नही करूंगा। 

महिला एवं बाल विकास विभाग से सेक्टर सुपरवाईजर दीपिका मसीह द्वारा बच्चों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनायें देने के साथ आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश कुमार सेन द्वारा चाइल्डलाईन के कार्यो की प्रशंसा की गई एवं सचिव महोदय द्वारा बच्चों को समझाईश दी गई कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाइल्डलाईन 1098 पर जरूर सम्पर्क करें।         

चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहीर द्वारा बच्चों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनायें देने के साथ बच्चों को समझाईश दी गई कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 पर जरूर सम्पर्क करें। चाइल्डलाईन 24x7 बच्चों के लिये सतत कार्यरत हैं। वन स्टॉप सेन्टर से लीगल केस वर्कर नुसरत खान द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को वन स्टॉप सेन्टर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही एक ही छत के नीचे किस प्रकार बालिकाएं व महिलाएं 181 पर कॉल कर वन स्टॉप सेन्टर की मदद प्राप्त कर सकती है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के अन्तर्गत पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका साक्षी नागर की भी मुख्य भूमिका रही। जिला समन्वयक विकास अहीर द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी मुख्य अतिथि, ग्रामीणजन व बच्चों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाईजर (म.बा.वि.विभाग) दीपिका मसीह, ग्राम पंचायत सचिव सुरेश कुमार सेन, नशा मुक्ति केन्द्र मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी, आशा सेक्टर सुपरवाईजर सुनीता मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्ताएं, ग्रामीणजन सहित लगभग 200 बच्चें उपस्थित रहें।

Related Post