ताजासमाचार

नीमच मे भ्रष्टाचारी पटवारी का भंडाफोड़, लोकायुक्त की टीम ने धरदबोचा, पावती और जमीन नपती के लिए मांग रहा था लाखो रूपये, पढिए पुरी खबर....

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 18, 2021, 4:44 pm Technology

नीमच जिले में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने आज भ्रष्टाचारी पटवारी का भंडाफोड़ करते हुए उसे फरियादी की शिकायत पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दरअसल लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक को फरियादी लालाराम जाटव निवासी जयसिंहगपुरा ने शिकायत की थी कि हल्का नंबर 5 के पटवारी संतोष चौबे जमीन की नपती कराने व पावती बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। और 1 लाख रूपये फरियादी पटवारी को रिश्वत दे चुका है और बाकी शेष देना है।

लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम ने आज पटवारी संतोष चौबे को 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते धरदबोचा तो भ्रष्टाचारी के चेहरे की हवाइयां उड़ती दिखाई दी।

क्या था मामला

आवेदक नीमच में स्थित अपनी 4 बीघा ज़मीन बेचना चाहता था परंतु मोके पर एक ज़मीन कम निकल रही थी, आवेदक जब उक्त ज़मीन की नपती के लिए पटवारी से मिला तो उसने नपती करने व पावती बनाने के लिए आवेदक से ढाई लाख की माँग की तथा पटवारी द्वारा दिनांक 10/12/21 को आवेदक से एक लाख रुपए ले लिए ओर डेढ़ लाख की ओर माँग की। जिसमे एक लाख बीस हज़ार नपती व तीस हज़ार पावती के नाम पर देने थे जिसमें से 30000 पावती के वाले आज लेते रंगे हाथों पटवारी गिरफ्तार हुआ।

इनकी सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही मे लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, टीम निरीक्षक रविंद्र पाराशर, आरक्षक संजय पटेल , नीरज, विशाल, अनिल व सुनीता का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post