ताजासमाचार

Big News - मनासा क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन के लगभग ट्रैक्टर जब्त

Pradesh Halchal August 24, 2025, 8:07 pm Prasasanik

खनिज विभाग और कुकड़ेश्वर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को खानखेड़ी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने घेराबंदी कर रेत से भरे एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर जब्त किए और उन्हें कुकड़ेश्वर थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे खनिज विभाग के निरीक्षक गजेंद्र डावर और पुलिस बल क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान खानखेड़ी के पास रेतम नदी से अवैध रूप से निकाली गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर पकड़े गए। ट्रैक्टरों में रेत फाइटर मशीनों के जरिए भरी गई थी।

विज्ञापन
Advertisement

यह कार्रवाई मनासा तहसील क्षेत्र में खनिज विभाग की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि नीमच और मंदसौर जिले को रेती का गढ़ कहा जाता है। यहां प्रतिदिन 100 से 150 ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन में संलिप्त पाए जाते हैं। बावजूद इसके, अब तक इस स्तर की कार्रवाई विरले ही देखने को मिली है।

विज्ञापन
Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से रेत माफिया सक्रिय हैं और कई बार राजनीतिक संरक्षण के कारण उन पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। अब देखना होगा कि खनिज विभाग जब्त किए गए ट्रैक्टरों पर नामजद कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी राजनीतिक दबाव में ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Related Post