ताजासमाचार

कलेक्‍टर जैन ने किया पिपलिया रावजी में गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा

Pradesh Halchal March 20, 2024, 6:52 pm Prasasanik

नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के पिपलिया रावजी में सोसायटी में स्थापित गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर जैन ने उपस्थित किसानों से चर्चा कर, उन्हें समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए लाने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि सरकार व्‍दारा 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है। कलेक्‍टर ने उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि वे पंजीकृत सभी किसानों से संपर्क कर उनके स्लॉट बुकिंग करवाकर, गेहूं विक्रय के लिए लाने के लिए प्रेरित करें और उपार्जन कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करवाये।

कलेक्‍टर श्री जैन ने पिपलिया रावजी उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए की गई छाया, पेयजल व्यवस्था,तोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे की व्यवस्था, गेहूं छानने के लिए छानने की व्यवस्था,  नमी मापक यंत्र की व्यवस्था, बारदान की व्यवस्था, भंडारण की व्यवस्था, उपार्जित गेहूं के परिवहन की व्यवस्था, भुगतान व्यवस्था का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने गेहूं उपार्जन केंद्रों एवं शासन व्‍दारा निर्धारित मूल्य से संबंधित फ्लेक्स, बैनर लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र पर उपलब्ध शिकायत एवं सुझाव पंजी, बारदानों और बारदानों पर लगाये जाने वाले टैग्‍स का अवलोकन भी किया।

विज्ञापन
Advertisement

इस मौके सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी आर.पी.नागदा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा किसान भाई उपस्थित थे

Related Post