ताजासमाचार

प्रेक्षक जावले एवं जे.विजयारानी ने किया मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने के कार्य का निरीक्षण 

Pradesh Halchal November 13, 2023, 4:51 pm Prasasanik

भारत निर्वाचन आयोग व्‍दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्‍त जनरल आर्ब्‍जवर किशन नारायणराव जावले, प्रेक्षक जे.विजयारानी ने कलेक्‍टर दिनेश जैन के साथ तहसील कार्यालय नीमच एवं जावद में मतदाता सूची की चिन्‍हि‍त प्रति तैयार करने के कार्य का निरीक्षण किया। प्रेक्षक जावले एवं विजयारानी ने चिन्हित प्रति तैयार करने वाली टीम के सदस्‍यों को मतदाता सूची की चिन्हित प्रति सावधानीपूर्वक तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रेक्षक श्री जावले एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नीमच विधानसभा के वी.वी.टी.कक्ष एवं निर्वाचन व्‍यय लेखा कक्ष का निरीक्षण किया और वीडियों निगरानी तथा निर्वाचन व्‍यय लेखे के शेडो, रजिस्‍टर का अवलोकन किया।

विज्ञापन
Advertisement

इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थि‍त थे।

Related Post