ताजासमाचार

1.43 करोड की लागत से 39.26 किमी लंबी 24 सड़कों पर होगा रीग्रेवलिंग व संधारण का कार्य – विधायक मारू

Pradesh Halchal April 17, 2022, 5:22 pm Prasasanik

नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र मनासा की 24 सड़कों पर 1 करोड़ 43 लाख 64 हजार रूपए की लागत से रीग्रेवलिंग व संधारण का कार्य होगा। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने बताया उक्त सड़के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनी हुई हैं, जो सड़के खराब अथवा क्षतिग्रस्त हो चुकी है योजना के तहत वर्तमान में उनकी मरम्मत होगी। अगले चरण में इन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में शामिल कर डामरीकरण की स्वीकृति दिलाई जाएगी। 

विज्ञापन
Advertisement

वर्ष 2010-11 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरूआत हुई थी। इसके अंतर्गत ऐसे गांव जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में नहीं आते हैं उन्हे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया।       

विधायक मारू ने बताया कि, उक्त गांवों में योजना के तहत ग्रेवल  रोड बने। प्रक्रिया के तहत 5 साल से अधिक हो जाने पर जो रोड खराब अथवा क्षतिग्रस्त हो जाता है उन पर पहले रीग्रेवलिंग व संधारण का कार्य किया जाता है जिसे हम मरम्मत कहते है। इसके बाद इन सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल कर डामरीकरण (पक्की सड़क का निर्माण) किया जाता है।     

विज्ञापन
Advertisement

  

मनासा विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अंतर्गत बनी अधिकांश सड़कों पर डामर हो चुका है। कुछ सड़के बची है जिन पर वर्तमान में रीग्रेवलिंग व संधारण का कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इनमें उक्त 24 सड़के शामिल हैं। उक्त सड़कों की कुल लम्‍बाई 39.26 किमी है। इन पर 1 करोड 43 लाख 64 हजार रूपए की लागत से मरम्मत का कार्य होगा। इसके बाद इन्हे अगले चरण में पीएम सड़क में शामिल कर लिया जाएगा। उक्त सड़क की टीएस एएस जारी हो चुकी है। वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। जल्द सड़कों की मरम्मत होगी और ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। 

विज्ञापन
Advertisement

Related Post