तिवारी ने कहा कि पिछले बार भी समझाने पर संतोष साहू ने होली उत्सव में चांद सितारे लगाकर हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया था। इसके बाद माफी मांगी। उन्होंने साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संतोष साहू निकृष्ट मानसिकता के व्यक्ति है और उनका सांप्रदायिक सौहार्द जाग गया है। तिवारी ने कहा कि जहां भगवान राम का राजतिलक होगा वहां पर मुस्लिम नेताओं को बैठा कर कौन सा संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदू उत्सव समिति के पद से इस्तीफा दे अन्यथा यह मुस्लिम परस्त राजनीति छोड़ दें।
तिवारी ने सवाल किया कि क्या कभी मुस्लिम त्योहार पर किसी हिंदू नेता को आमंत्रित किया गया है? उन्होंने साहू का नाम लेकर कहा कि वह बार-बार हिंदू समाज की जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए हिंदू उत्सव समिति के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देकर हिंदू उत्सव समिति को भंग करें। जिससे कि कोई हिंदू नेता इस अध्यक्ष पद के लिए चुन सके।