विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल की जिला बैठक स्थानीय विहिप सेवा प्रकल्प स्थल गो धाम पर संपन्न हुई । बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विहिप की कुशल कार्यशैली संपूर्ण विश्व में हिंदू जागृति के क्षेत्र में नित नए आयाम सृजित कर रही है।
आगामी वर्ष में विहिप 60 वर्ष सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में कर देगी। विहिप ने गली- गली मोहल्ले से कार्यकर्ताओं को जोड़ा है । बजरंग दल के द्वारा चलाए जाने वाले साप्ताहिक मिलन केंद्र में हिंदूजन को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र प्रेम, धर्म प्रेम की भावना से जोड़ा जा रहा है। घर वापसी के बड़े-बड़े अभियान को सफलता मिल रही है। हजारों लोग सनातन में वापसी कर रहे हैं। बीस से पच्चीस हजार लोग घर वापसी कर चुके हैं। इसी तरह पूरे हिंदुस्तान में सनातन धर्म का परचम लहराना है।
बैठक में संगठन के विस्तार हेतु जिले में कुछ दायित्वों पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार बामनिया और जिला संयोजक दुर्गेश धनगर की सहमति से जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने नए दायित्व की घोषणा की जिसमें रतनगढ़ सिंगोली प्रखंड अध्यक्ष पद कंवर लाल मीणा और नीमच प्रखंड में प्रखंड उपाध्यक्ष भगवती लाल कौशल, प्रखंड सहमंत्री सुनील चौहान, प्रखंड सहमंत्री नितिन बागड़ी तथा कनावटी प्रखंड में उपाध्यक्ष दिलीप पाटीदार एंव जावी खंड अध्यक्ष श्याम पाटीदार को दायित्व दिया गया।
बैठक में जिला सहमंत्री समरथ बागवान, जिला सहसंयोजक अनिल सिंह सिसोदिया, जिला साप्ताहिक मिलन दिलीप राठौर, जिला धर्म प्रचार प्रसार विनोद जयसवार, जिला धर्माचार्य प्रमुख दिलीप ग्वाला, प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी, संयोजक पवन जयसवार, मंगल सिंह, सावन चौहान तथा कई खंडों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे उपस्थित रहे।