शहर में पहली बार शमसान मे जैन साध्वियों के प्रवचन सुनने को मिलेंगे। ये आयोजन श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति सकल जैन समाज , शांत क्रांत जैन श्री संघ एंव महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार,10 सितंबर को होने जा रहा है। प्रेस को जारी बयान में जैन समाज चातुर्मास प्रवक्ता राजेश नपावलिया जैन (चौधरी ) एवं काल भैरव मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने बताया कि व्यक्ति थोड़े से तनाव में ही जीवन लिला समाप्त करने जैसे कदम उठा लेता है। आज देश मे आम आदमी और स्टुडेंट्स,विद्यार्थियो में आधुनिक जीवन शैली के कारण बढ़ते तनावअवसाद चिंता तथा विद्यार्थीयों में अपने पेरेंट्स की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाने के कारण असमय मौत को गले लगाने (आत्महत्या )की प्रवृति दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इस आत्म हत्या की मनोवृत्ति को रोकने हेतु एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है l रैली दिनांक10/09/2023 रविवार को प्रातः 8 बजे सदर बाजार मे चारभूजा मंदिर के पास स्तिथ जैन स्थानक भवन से प्रारम्भ होकर काल भैरव मुक्ति धाम धामनिया लासूर चोराहे पर जायेगी जो एक धर्मसभा में परिवर्तित होगी l जंहा पर धर्म सभा में अपने शहर में चातुर्मास हेतू विराजित महारासाहब आचार्य श्री 1008 विजयराज जी म.सा की आज्ञानुवर्तिनी, परम विदुषी मुक्ता श्रीजी म.सा , उर्मी श्रीजी म.सा , महिमा श्रीजी म.सा के प्रवचन होगे उसके पश्चात् प्रभावना( प्रसाद) वितरण किया जावेगा। अतः नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों माताओं बहनों से निवेदन किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे ।