ताजासमाचार

क्षेत्र में बारिश न होने के कारण पिता पुत्र खाटू श्याम के लिए घर से निकले पैदल, अच्छी बारिश और क्षेत्र में खुशहाली की कामना, पढिए पूरी खबर

खजुरी - गोपाल धनगर August 30, 2023, 3:10 pm Technology

कहते हैं आस्था और विश्वास में बड़ी शक्ति होती है और उसी आस्था और विश्वास को लेकर पिता पुत्र गांव खजूरी जोरावर सिंह के प्रकाश धनगर व पुत्र नितेश धनगर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित पावन खाटू श्याम के दर्शन पैदल इस उम्मीद से लेकर निकले की क्षेत्र में खुशहाली हो तथा अच्छी बारिश हो इस उम्मीद को लेकर पैदल निकल पड़े। लगातार भारी उमस और गर्मी के बीच पिता पुत्र हंसते गाते नाचते नवे दिवस पैदल खाटू धाम पहुंचे। जिसको लेकर ग्रामीणों ने उन्हे यात्रा की सफलता पर बधाई शुभकामनाएं दी।

आप सभी को विदित होगा की खजूरी जोरावर सिंह गांव व धनगर समाज कई सालो से बहुत बड़ी भक्ति और आस्था का केंद्र बन चुका है।यहां पर लगभग 11 सालो से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी होता है। नीमच जिले में खजूरी जोरावर सिंह भक्ति व आस्था का गांव माना गया है। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी गोपाल धनगर द्वारा दी गई।

Related Post