ताजासमाचार

शामगढ पुलिस ने अवैध रूप से फिरौती की मांग करने व लूट की योजना बनाने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार, आई-20 कार और बाईक जप्त, पढिए पुरी खबर

मंदसौर - June 14, 2023, 10:38 pm Technology

मध्यप्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से फिरौती की मांग करने व लूट की योजना बनाने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार करने करते हुए आई 20 कार व बाइक को जप्त किया गया।

आवेदक मनीष कुमार पिता मोहनलाल मांदलिया जाति पोरवाल निवासी दालमिल कालोनी शामगढ़ ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 04.06.2023 को मोबाईल नम्बर पर अज्ञात बदमाश द्वारा धमकी देकर 10 लाख रूपये मांगे एवं नहीं देने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से सायबर सेल की मदद से पुलिस थाना शामगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण लक्की उर्फ प्रथम पिता रामअवतार जाटव निवासी रेल्वे कॉलोनी शामगढ़, सलमान पिता इसराइल अगवान जाति मुस्लिम निवासी साई टाँउनशीप शामगढ़, शोहेब उर्फ जुनैद खाँ पिता कुरेश खाँ जाति मुस्लिम निवासी आगर रोड़ विराट नगर उज्जैन, आशु उर्फ आसिफ खाँ पिता नय्युम खाँ निवासी आलमगढ़ शामगढ़, सोहेल पिता अकील खाँ मेव निवासी आलमगढ शामगढ़, सोनु उर्फ जावेद पिता जाफर खाँ निवासी आलमगढ़ शामगढ़, अमन पिता अब्दुल जब्बार शेख जाति मुस्लिम निवासी विराट नगर उज्जैन को गिरफ्तार किया।

आरोपीगणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे द्वारा मनीष कुमार पिता मोहनलाल मांदलिया को सुनियोजित तरीके फर्जी सिम का उपयोग कर जान से मारने की धमकी देकर उससे दस लाख रुपयो की मांग करने एवं रूपये देने आने पर उसका अपहरण कर परिजनो से एक करोड़ रुपये माँगने का प्लान बनाया गया था। जो आरोपीगणों को धारा 386,507,120-B भादवि में गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आई-20 कार व मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षाक जितेन्द्र सिहं सिसोदिया (सायबर सेल ), उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ़, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कनेश, उप निरीक्षक कुलदीप सिहं, सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह सोलंकी, प्रआर मनीष बघेल (सायबर सेल), प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक घनश्याम, प्रधान आरक्षक दिलीप सिहं, प्रधान आरक्षक धनपाल जाट, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिहं, आरक्षक रामकरण, आरक्षक कौशलेन्द्र सिहं, आरक्षक हीरालाल यादव, आरक्षक नितेश तिवारी, आरक्षक कारूलाल, आरक्षक बनवारी राठौर, आरक्षक संजय बम्बोरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post