ताजासमाचार

डिकेन पुलिस की कार्यवाही, कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित लहान किया नष्ट, अवेध कच्ची शराब जब्त, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर June 12, 2022, 9:41 pm Technology

आगामी पंचायत व् नगरीय निकाय चुनाव् को लेकर सभी थाना प्रभारी व् चौकी प्रभारी को अवैध शराब की धडपकड व् अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है। जिसके तहत नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की डिकेन चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब को जप्त करते हुए 60 लीटर लहान नष्ट किया गया और शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किये गए। 

चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी द्वारा उक्त अवैध शराब धरपकड अभियान के अंर्तगत कार्यवाही करते हुए ग्राम रूपाहेली व् ग्राम खनन में दबिश दी गयी। जो उक्त ग्रामो के जंगलो में व् नालो के किनारे अधिक मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण व् भट्टिया व् प्लास्टिक के केनो में भरा लहान मिला जिसे मोके पर नष्ट किया गया। साथ ही मुखबिर सुचना पर आरोपी देवीलाल पिता धन्ना रेगर उम्र 55 साल नि ग्राम रूपाहेली के कब्जे से पांच लिटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर धारा 34 आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजीबध किया गया। 

सराहनीय भूमिका -

उनि निलेश सोलंकी चौकी प्रभारी डीकेन,सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर  नानुराम जोशी, प्रआ योगेन्द्र सिंह आर सोनेंद्र राठोड,आर दिनेश धाकड़,आर अजय सिंह, सेनिक विक्रम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Related Post