ताजासमाचार

नीमच जिले के 52246 विद्युत उपभोक्‍ताओं को 12 करोड 52 लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 7, 2022, 9:45 pm Technology

मंत्री श्री सखलेचा ने किया बिजली बिल माफी प्रमाण पत्रों का वितरण

प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को टाउन हॉल नीमच में विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत नीमच जिले के 52 हजार 246 विद्युत उपभोक्ताओं को 12 करोड 52 लाख रुपये के विद्युत बिलों की माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत प्रधान अवंतिका जाट व अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल भी उपस्थित थे।  

इस मौके पर मंत्री सखलेचा ने कहा, कि म.प्र.सरकार ने कोरोना काल के बकाया बिल माफ कर दिए है। साथ ही जिन्‍होने बिल जमा कर दिए है, उनके बिलों की राशि का समायोजन भी किया जा रहा है। नीमच क्षेत्र के 19615, जावद क्षेत्र के 16177, मनासा क्षेत्र के 15914 उपभोक्ताओं के घरेलू बिजली बिल माफी का लाभ मिला है और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। इसके साथ ही उसमें विद्युत उपकेंद्र गुडाहोला, नीम का खेड़ा व टामोटी में प्रस्तावित किए गये है। जिले में 24 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि व 14 उपकेंद्रों पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाने जा रहे है। विद्युत ट्रांसफार्मरों में क्षमता वृद्धि भी की जा रही है। मंत्री श्री सखलेचा ने सभी को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस की शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से एक साल में 20 लाख रोजगार सृजित होंगे।     

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया है। मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना, मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, पुनः: प्रारंभ कर दी गई है। आज हम बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन गये है।      

विधायक अनिरुद्ध मारू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 1409 करोड़ की गांधी सागर से नीमच जिले की पेयजल योजना स्वीकृत की है। उन्‍होने 1308 करोड़ की रामपुरा उद्वहन सिंचाई योजना स्वीकृत की है। इससे पूरे जिले में सिंचाई के लिए पानी मिेलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है। किसानों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। उनकी आय बढी है। कार्यक्रम को जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिह जाट ने भी संबोधित किया।

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध मारू, अवंतिका जाट व कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्युत मण्डल के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। अधीक्षण यंत्री  अमित सक्सेना ने मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व अमित सक्‍सेना ने आभार माना।    

इस मौके पर महेन्‍द्र भटनागर, श्रीमती किरण शर्मा, सचिन गोखरू, नीलेश पाटीदार, मोहन खींची, दीपक नागदा, जसवंत बंजारा, लोकेश चांगल, मोहन सिंह राणावत, मधुसूदन राजौरा व अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिकारी-कर्मचारी व बडी संख्‍या में विद्युत उपभोक्‍ता भी उपस्थित थे।    

इस अवसर पर कटनी से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। अतिथियों व हितग्राहियों ने राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना। 

Related Post