ताजासमाचार

जावद में मतदान दलों के कर्मचारियो के बीच बेंच पर बैठकर कलेक्‍टर एवं एसडीएम ने प्रशिक्षण का लिया जायजा

Pradesh Halchal November 8, 2023, 6:32 pm Prasasanik

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार हलदर के साथ शासकीय महाविद्यालय जावद में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसडीएम ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कक्ष में बेंच पर मतदान दलों के कर्मचारियों के साथ बैठकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, कि विधानसभा निर्वाचन-2023 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्‍यक है। वे ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करलें। जिससे उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई समस्‍या ना हो।

कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि मतदान दलकर्मी निर्देश पुस्तिका का भलिभांति अध्ययन करलें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्‍ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गईपीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईश देते हुए, ईव्हीएम व वीवीपीएटी का संचालन भी करवाया गया।

विज्ञापन
Advertisement

कलेक्‍टर श्री जैन ने डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान के लिए स्‍थापित फेसीलिटेशन सेन्‍टर का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने जावद में सहायक खर्च आर्ब्‍जवर जावद के कक्ष का निरक्षण कर, निर्वाचन व्‍यय निगरानी एवं निर्वाचन व्‍यय लेखे के बारें में जानकारी भी प्राप्‍त की।

Related Post