ताजासमाचार

मंत्री सखलेचा द्वारा सरवानिया महाराज में लगभग 6 करोड के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, डेढ करोड के कार्यो का लोकार्पण 

जावद - July 27, 2023, 9:13 pm Prasasanik

प्रदेश सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये संकल्पित है । गांव – गांव शहर- शहर अनेक विकास एवं निर्माण कार्यो का विकास पर्व के तहत लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जा रहा है । इसी क्रम में सरवानिया महाराज वासियों को भी आज 6 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात मिलने जा रही है। इन कार्यो के पूरा हो जाने पर सरवानिया महाराज की तस्वीर बदल जाएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी ।

यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा  विकास पर्व के तहत आयोजित समारोह में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो तथा  डेढ करोड की लागत के विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क एवं नालियों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कही । इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रूपेन्‍द्र जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, श्‍याम काबरा एवं अर्जुन माली सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण उपस्थित थे ।

विज्ञापन
Advertisement

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है  । इस योजना के तहत धीरे – धीरे राशि बढ़ाकर 3 हज़ार रुपये प्रति माह कर दी जायेगी । उन्होंने 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी बहनों और ट्रैक्टर धारित परिवारों की महिलाओं से भी फार्म भरने का आग्रह किया । 

इसके पूर्व, मंत्री श्री सखलेचा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर तथा कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने वार्ड नंबर 11 में 12 लाख लागत के स्वागत द्वार , 15 लाख की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्‍थापना के कार्य, 1 करोड़ की लागत से वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 1 व 3 उपरेडा रोड में 1 करोड़ की लागत से डामरीकृत सड़क निर्माण, उपरेडा रोड पर 25 लाख की लागत से शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स निर्माण, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के तहत 1 करोड़ 50 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों, लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य तथा वार्ड नंबर 6 में कायाकल्प अभियान के तहत 75 लाख की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया । मंत्री श्री सकलेचा ने सरवानिया महाराज में 1 करोड 50 लाख की लागत से विभिन्न वार्डो में सीसी सडक एवं नालियों के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया । मंत्री श्री सकलेचा ने प्‍लास्टिक मुक्‍त अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा स्थापित की जाने वाली नवीन क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन का शुभारंभ भी किया उन्‍होने इस मशीन में सिक्का डालकर कपड़े का बैग प्राप्त किया ।

विज्ञापन
Advertisement

नगर परिषद अध्यक्ष रूपेन्‍द्र जैन ने स्‍वागत उद्बोधन में नगर में अब तक हुए विकास कार्यों और प्रस्तावित कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया । अंत में मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्‍ता ने आभार माना । इस मौके पर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पंचायत पदाधिकारी, पार्षदगण एवं बडी संख्‍या में महिलायें एवं नगरवासी उपस्थित थे।

Related Post