ताजासमाचार

चुनाव से पूर्व शामगढ़- हरदा रेल प्रोजेक्ट को लेकर उठी मांग, बरसों पुरानी शामगढ़ से हरदा रेल लाइन को क्या गति मिल पायेगी?

शामगढ़- विजय जोशी September 20, 2023, 6:27 pm Technology

दिल्ली- मुम्बई रेल यातायात मार्ग पर बना शामगढ़ स्टेशन मंदसोर जिले के सब से बढ़ा स्टेशन है, प्रधानमंमंत्री द्वारा हाल ही में पूरे देश भर में एक साथ अमृत भारत स्टेशन योजना की सौगात देश को दी है, अमृत भारत योजना अंतर्गत इस योजना का लाभ शामगढ़ स्टेशन को भी मिला जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था, मध्य प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव होने को है ऐसे में शामगढ़ हरदा रेल प्रोजेक्ट की मांग फिर से उठने लगी है, यह लाइन 335 किलोमीटर प्रयोजन की है जिससे शामगढ़ सीधा महाराष्ट्र से जोड़ने की संभावना है, इस परियोजना की शुरुआत 1980 तत्कालीन सरकार द्वारा सर्वे करवाया गया था जिसमें शामगढ़ से हरदा रेल प्रोजेक्ट को लेकर किया गया था मगर सरकारी बदलने के कारण यह रेंज प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ गया, अब चुनाव को देखते हुवे इस योजना की माग फिर से उठने लगी है, मध्य प्रदेश में चुनाव को देखते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकल जा रही है इस यात्रा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी जी वैष्णव पधारे थे जिसमें मीडिया ने 35 साल पुरानी शामगढ़ हरदा रेल मार्ग को लेकर सवाल किया गया था, मीडिया के सवाल के जवाब में मंत्री जी ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट की फाइल में दिखवाता हूं,  शामगढ़ हरदा रेल प्रोजेक्ट  की सौगात अगर जनता को मिलती  हे तो शाजापुर, आगर मालवा, देवास, सीहोर, चार बड़े जिलों से मंदसौर जिले का सम्पर्क बढेगा,  साथ ही राजस्थान सहित महारास्ट्र से मंदसोर जिले का सीधा सम्पर्क जुड़ जायेगा, जब शामगढ़ हरदा रेल मार्ग सीधा संपर्क जुड़ जाएगा, तो शामगढ़ से सोयतकला, सुसनेर, आगर मालवा, कानड, शाजापुर, पोलायकलां, आस्टा, से होते हुवे हरदा तक जुड़ जायेगा, हमेशा देखने में आया है कि कोई भी प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं पहुच पाता है, इसका का मुख्य कारण के सरकारो का फेरबदल एवं नेताओ द्वारा अंदेखी, जिस कारण लाखो रूपये खर्च कर सर्वे का नाम पर फ़ाइल बन कर रह जाती है, और ना जाने क्यों ये फ़ाइल  दब कर रह जाती है,
शामगढ़ की जनता चाहे तो थोड़ी से मेहनत की और आस हे, चुनावी साल हे जनता को शामगढ़ हरदा रेल मार्ग की माग  फिर से उठानी चाहिए ताकि इस से शामगढ़ का ही नहीं पुरे क्षेत्र का विकास हो सके, मंदसोर नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता को इस योजना की फाइल को फिर से खुलवाकर शामगढ़ हरदा रेलवे प्रोजेक्ट को मूर्ति रूप देना चाहिए। साथ ही नगर के जन प्रतिनिधियो को शामगढ़ रेल प्रोजेक्ट की माग को लेकर अपनी आवाज एक साथ बुलद कर उठानी चाहिए, चुनावी साल हे सभी पार्टियां जनता को लुभाने वादों से साधने में लगी है, अगर शामगढ़- हरदा रेल प्रॉजेक्ट धरातल पर मूर्त रूप लेता है तो क्षेत्र को विकास के और नए आयाम मिलेगे--

एक नजर शामगढ़ स्टेशन की ओर----
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शामगढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन से भी जोड़ा गया है जिसका किया कल्प बहुत जल्द प्रारंभ होने वाला है शामगढ़ में प्लेटफार्म नंबर 4 हेतु जगह भी हे, साथ ही शामगढ़ जंक्शन बनाने हेतु सारी सुविधाए अमृत भारत स्टेशन त्तपर हे, मंदसोर जिले के सब से बढ़ा स्टेशन यह दिल्ली मुम्बई रेल रूट पर हे इसका सीधा फायदा मिलेगा|

Related Post