इंदौर विधानसभा के जनप्रिय नेता एवं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू भैया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 23 से 60 वर्ष आयु की सभी पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिले। पुनः एक बार और सभी को अवसर प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
जो व्यक्तिगत या अन्य किसी कारणों से लाडली बहना योजना का लाभ लेने से छूट गई थी निरंजन सिंह चौहान अपने वार्ड में अत्यंत सक्रिय रहते हैं व पिछली बार भी इंदौर शहर में लाडली बहना योजना में पात्र महिलाओं के नाम जुड़वाने में अव्वल रहे हैं।