ताजासमाचार

नप मे जनता ने चुना महिलाओं को अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मंच पर पति कर रहे कब्जा, पार्षद ने कहीं बड़ी बात, रतनगढ़ का मामला, पढिए पुरी खबर....

जावद - September 6, 2022, 6:57 pm Technology

शासन महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें प्राथमिकता दे रहा है और जनता भी भरोसा कर उन्हें अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चयन कर रही है लेकिन महिलाओं के पति कुर्सी के लालच में उनके हक पर कब्जा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। और महिला जनप्रतिनिधियों को मंच पर कुर्सी नहीं मिल रही है

नीमच जिले के जावद विधानसभा की भाजपा की रतनगढ़ परिषद के 5 सितंबर 2022 के दौरान नगर परिषद के आयोजित दो समारोह में ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली। जहां पत्रकारों को अध्यक्ष महोदय के पत्र पर मुलाकात के लिए बुलाया गया लेकिन बैठक मे अध्यक्ष पति कचरुलाल गुर्जर ने शामिल होते हुए पत्रकारों से मुलाकात की और सम्मान भी किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष दिखाई तक नहीं दी।

विज्ञापन
Advertisement

वहीं शिक्षक दिवस के समारोह के दौरान भी मंच पर अध्यक्ष सुगनाबाई गुर्जर व उपाध्यक्ष किरण देवी शर्मा की जगह अध्यक्ष पति कचरुलाल गुर्जर और उपाध्यक्ष पति शिवनंदन छिपा मंचासीन दिखाई दिए। जबकि मंच पर नगर परिषद के दोनों ही समारोह के अंतर्गत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी।

नगर परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के समारोह को लेकर वार्ड क्रमांक 12 रतनगढ़ के पार्षद मनोहरलाल सोनी ने कहा कि महिलाओं का हक उनके पति छीनते हुए कुर्सियों पर कब्जा करने में लग रहे हैं। जबकि नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को मंच पर मौका मिलना चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें चुना है।

अगर शुरुआत में ही शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए महिलाओं का हक अगर उनके पति छीनने लग जाएंगे तो आगामी दिनों में परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष की जगह उनके पति चलाएंगे, इस बात को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता दिखाई दे रहा।

विज्ञापन
Advertisement

नपा सम्मेलन पर टिकी निगाहें

नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा 7 सितंबर को होने वाले पहले सम्मेलन पर ही सभी की निगाहें टिकी हुई है कि क्या इस बैठक में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर उनके पति बैठेंगे या फिर बैठक मे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल होगी और पति को बैठक में हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा।

इनका कहना

रतनगढ़ की जनता ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष महिला को चुना है तो मंच पर कुर्सी भी महिलाओं को मिलनी चाहिए लेकिन उनके पति मंच पर कुर्सियों पर कब्जा कर रहे हैं जो पूरी तरीके से गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं। वहीं परिषद में हर समय बाहरी व्यक्ति जमे रहते हैं उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए ताकि हितग्राहियों को कोई समस्या नहीं होगी। - मनोहरलाल सोनी, पार्षद वार्ड नंबर 12 रतनगढ़।

विज्ञापन
Advertisement

5 सितंबर को दोनों ही समारोह नगर परिषद द्वारा आयोजित किए गए थे। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल क्यो नहीं हुए इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। - गिरीश शर्मा सीएमओ रतनगढ़।

Related Post